अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले रॉबर्ट स्टीवर्ट ने महज 24 घंटे के अंदर तीन लॉटरी जीतीं। उन्हें इनाम में 50 लाख 600 डॉलर (करीब 36.24 करोड़ रुपए) से ज्यादा की रकम मिली। उनकी जिंदगी में यह खुशी इसी साल 2 अगस्त को आई। हालांकि, इसका खुलासा हाल ही में किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अगस्त को रॉबर्ट को स्क्रैच लॉटरी गेम में 50 लाख डॉलर (36.2 करोड़ रुपए) का जैकपॉट लगा था। दूसरी बार में उन्होंने 500 डॉलर (करीब 36,380 रुपए) और तीसरी कोशिश में 100 डॉलर (7,276 रुपए) जीते।
इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद रॉबर्ट ने न्यूजर्सी लॉटरी से उनका नाम सार्वजनिक नहीं करने को कहा। हालांकि, अब लॉटरी कंपनी ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है। रॉबर्ट के मुताबिक, वे जीती हुई रकम से परिवार और करीबियों की मदद करेंगे। जैकपॉट जीतने से पहले भी रॉबर्ट इसी साल 2,500 हजार डॉलर (करीब 1.81 लाख रुपए) लॉटरी जीत चुके थे।
अमेरिका – युवक ने एक दिन में जीतीं 3 लॉटरी
