मुंबई- २०१६ में हुए उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत बंद है। पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि, वह चुनाव के बाद भारत से बातचीत करेंगे। चौधरी ने अपने दिए स्टेटमेंट में कहा है कि, भारत से बातचीत का यह समय अभी उचित नहीं होगा क्योंकि, वहां के नेता आने वाले चुनाव में व्यस्त हैं।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि कौन सा भारतीय नेता सबसे अधिक योग्य है राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी? तब उन्होंने कहा कि, इस बात से पाकिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ता। चुनाव के बाद जिसकी भी सरकार आएगी वह उनसे बातचीत की कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान से बात करने की भारत की एकमात्र मांग है कि पाकिस्तान आतंक छोड़ दे तभी बात करने की कोई संभावना नजर आएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच खुलने वाला करतारपुर कॉरीडोर दोनों देशों के लिए अहम फैसला है इससे दोनों देशों में अच्छे संबंध बन सकते हैं और सिख श्रद्धालुओं को इससे मदद मिल सकती है। साथ ही चौधरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बढ़ाई करते हुए बताया कि, वहां के सभी विदेश नीति फैसले इमरान खान लेते हैं।