पाकिस्तान– पाकिस्तान में चुनाव आयोग को संपत्ति का पूरा ब्यौरा ना देने के कारण ३३२ सांसदों और विधायकों की सदस्यता को स्थगित कर दिया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि ११७४ में से ८३९ सांसदों और विधायकों ने ही अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है।
इन स्थगित किए गए सदस्यों में देश के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री आमिर कियानी भी शामिल है।
जिन सदस्यों की सदस्यता को स्थगित किया गया है, वह संसद के किसी कामकाज में भाग नहीं ले सकते। सदस्यता तब तक स्थगित रहेगी जब तक वह अपनी संपत्तियों का ब्यौरा जमा नहीं कर देते।